5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें वापसी के बाद ज्यादा समर्थन मिला

एक पुरानी कहावत है, "हमें किसी की कमी, उसके ना होने पर ही सबसे ज्यादा खलती हैं।" यह कहावत प्रोफेशनल रैसलिंग में भी लागू होती हैं। मॉडर्न प्रो रैसलिंग की शुरुआत से ही रैसलर्स कुछ टाइम के लिए बिजनेस से दूर हो जाते हैं। कभी इसका कारण इंजरी होती है, तो कभी उनका कांटैक्ट खत्म हो जाता है, या कभी चीजें उनके लिए अच्छी नहीं जा रही होती, इसलिए वो थोड़ा समय लेकर जोरदार वापसी करने का फ़ैसला करते हैं। कुछ सुपरस्टार्स का बाहर होना एक रणनीति भी होती है, क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि बदलाव बिजनेस का अभिन्न भाग है और कभी कबार बिजनेस के लिए बदलाव करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता हैं। आइए नज़र डालते है, उन 5 सुपरस्टार्स पर जिनके ना होने की कमी ज्यादा खली। # सैथ रॉलिंस 20160523_sethrollins-4cee67331275c931d98df5ab71d9a730-1470261984-800

सैथ रॉलिंस के पास इस समय लगभग सब कुछ है। वो पूर्व WWE चैम्पियन है, इस समय मेन रोस्टर में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हालांकि अगर आप सबको याद हो, तो जब वो चैम्पियन थे, तब उन्हें इतना समर्थन नहीं मिलता था। इसके पीछे का कारण WWE की क्रिएटिव टीम की गलती है कि उन्होंने रॉलिंस को एक कमजोर चैम्पियन के रूप में पेश किया, विलन रहते हुए भी उन्होंने टाइटल को बहुत कम बार डिफ़ेंड किया। वो रिंग में आते और बस अथॉरिटी की बाते करकर चले जाते। रॉलिंस की इंजरी काफी गलत समय पर आई, क्योंकि उस समय न्यू एरा का आगाज करने वाला था, लेकिन तभी उन्हें गंभीर चोट लग गई। उस वक़्त तक उन्हें क्राउड़ का सपोर्ट कभी भी नहीं मिला। इंजरी से ठीक होने के बाद वो एक्सट्रीम रुल्स पे-पर-व्यू में नज़र आए। रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स एक्सट्रीम रुल्स के मेन इवेंट में लड़ रहे थे। रेंस ने एजे को हराकर अपनी बेल्ट को डिफ़ेंड किया, लेकिन तभी रॉलिंस आ गए और उन्होंने रेंस को पेडिग्री दे दी और फिर चैंपियनशिप बेल्ट हाथ में लेकर खड़े हो गए। हैरान करने वाली बात यह थी कि रॉलिंस को दर्शकों को अच्छा समर्थन मिला और ऐसा लग रहा था कि वो रेंस के अलावा किसी और को चैम्पियन के रूप में देखने चाहते हैं।
# हल्क होगन hulk-hogan-playbuzz1-1470317036-800

कुछ लोग इस नाम से सहमत हो सकते है, तो कुछ इस बात बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखेंगे। हालांकि यह एक ऐसे एरा की बात है, जहां ऐसे वापसी हुई। होगन की काबिलियत को जानते हुए भी, कभी भी उनका उपयोग सही से नहीं हो पाया। रॉकी III की वजह से भी उन्हें इतना महत्व नहीं दिया गया। होगन ने उस फिल्म में ठंडरलिप्स का किरदार निभाया था और लोग इस बात से नाराज़ थे कि एक हॉलीवुड स्टार प्रोफेशनल रैसलिंग से कैसे जुड़ा रह सकता है। हालांकि रैसलिंग के फैंस रॉकी फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर उनसे और प्यार करने लगे, इससे वो और पोपुलर बन गए। साल 1983 में इस बिजनेस में काफी नाम कमा रहे थे। वो WWF में एक बड़ा बदलाव लाना चाहते थे और उसे और बड़ा बनाना चाहते थे। होगन ने जैसे ही WWF में वापसी की, उन्हें सीधे ही बेल्ट की तरफ पुश किया गया। शेक ने AWA की तरफ से होगन को उनकी तरफ आने का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने माना कर दिया। जरा सोचिए अगर वो इस ऑफर को मान लेते, तो कितना कुछ बदल जाता। # जॉन सीना sg-rr_2008_cena_rev-1470262095-800 जॉन सीना जब से WWE में आए तब से ही वो अपने आप को साबित करने में लगे हुए है। कोई कहता है वो रैसल नहीं कर सकते, कोई कहता है वो फेस नहीं बन सकते और भी बहुत कुछ उनके खिलाफ कहा जाता है। अंत में आप इनके लिए कुछ भी कहे किसी को भी फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इनसे ज्यादा प्रॉफ़िट कंपनी को और कोई नहीं दिला सकता। आप उनसे कितनी भी नफरत कर लीजिये, फिर भी वो स्टार बनकर ही उभरेंगे। अगर सीना किसी शो का हिस्सा है, तो निश्चित ही सबकी नज़रें उनके ऊपर ही रहेंगी। 2007 में मिस्टर कैनेडी के साथ लड़ते समय वो चोटिल हो गए थे और उन्हें बाहर जाना पड़ा। हालांकि सीना ने काफी कम समय में रिकवर होकर जोरदार वापसी की। 2008 के रॉयल रंबल में शानदार मेन इवेंट चल रहा था। मैच जब अपने अंतिम चरण में था और बस एक सुपरस्टार की एंट्री और होनी थी। जैसे ही घड़ी रुकी और आखिरी सुपरस्टार का म्यूजिक बज पड़ा। नंबर 30 पर आए जॉन सीना और क्राउड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया और अंत में वो चैम्पियन भी बने। सीना के लिए इससे अच्छी वापसी नहीं हो सकती। सीना अब तक 15 बार WWE चैम्पियन बन चुके है। # अंडरटेकर the-undertaker-returns-judgment-day-2000-1470262144-800 यहाँ एक चीज बता दे कि अंडरटेकर को अपने पूरे करियर में कभी भी पोपुलैरेटी की कमी नहीं रही है। हम इस लिस्ट में बात कर रहे उन सुपरस्टार्स की जिन्हें वापसी के बाद ज्यादा समर्थन मिला हो। 1999 में हुए समरस्लैम के बाद टेकर की ग्रोइन में तकलीफ शुरू हो गई, उन्होंने इंजरी के बावजूद लड़ना चालू रखा, लेकिन उनकी चोट और बढ़ गई और कंपनी ने उन्हें धीरे-2 टीवी से दूर कर दिया। उनकी चोट कुछ ज्यादा ही गंभीर निकली, इसकी उम्मीद खुद अंडरटेकर को भी नहीं थी। 2000 के जजमेंट डे इवेंट में अंडरटेकर ने हैरान करने वाली वापसी की। टेकर ने मैकमैहन-हेल्म्स्लेय फैक्शन के लिए वापसी की, लेकिन यह कोई साधारण वापसी नहीं थी। उनके आने के बाद चर्च बैल नहीं बजी, लाइट ऑफ नहीं हुई और ना ही कोई धूआ हुआ। उसकी जगह किड रॉक का हिट सॉन्ग "अमेरिकन बैडएस" बाजा और बाहर आए द अंडरटेकर। यह टेकर के लिए द अमेरिकन बैडएस एरा की शुरुआत थी और निश्चित यह उनके करियर के सफल दौर का अहम हिस्सा भी था। # जैरी द किंग लॉलर lawler_return.0-1470262203-800 द किंग अपने करियर के दौरान आलोचकों के निशाने पर रहे थे। लॉंलर का रैसलिंग करियर काफी लंबा और सफल रहा है। जब लॉंलर एक कमेंटेटर बने, तो उनके लिए चीजें काफी खराब हो गई। उन्हें एक हील अनाउंसर के तौर पर देखा जाता था, लेकिन कुछ फैंस ऐसा थे, जिन्हें नहीं लगता था कि यह कमेंटेटर बनने के लायक है। जब किंग ने गुड ओले जूनियर के साथ टीम बनाई, तो चीजें उनके पक्ष में जाने लगी और एक दम फैंस उन्हें एक कमेंटेटर के रूप में पसंद करने लगे। इस समर्थन के पीछे एक कारण थे जिम रॉस, जो उनके साथ कमेंट्री किया करते थे। जिम रॉस किसी को भी अच्छा लगवा सकते थे, उनमें यह काबिलियत थी। कोई भी बोरिंग मैच में इतनी दिलचस्पी नहीं ला सकता, जितना की लॉंलर लाते थे, इसके पीछे भी रॉस ही थे। सितंबर 2012 में प्राइम टाइम प्लेयर्स और टीम हैल नो के बीच मैच के दौरान लॉंलर और उनके साथ माइकल कोल कमेंट्री कर रहे थे, तभी लॉंलर गिर गए। उस समय मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और यह बात सामने आई कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। जब लॉंलर को हॉस्पिटल ले जाया गया, तो कोल को बाकी का पूरा शो अकेले ही चलाना पड़ा और उन्हें यह करने में काफी दिक्कत आई। वो तो डॉक्टर्स का शुक्रिया की वो लॉंलर को बचाने में कामयाब रहे और उसके बाद लॉंलर अपने घर चले गए, रिकवरी के लिए। कुछ टाइम रेस्ट करने के बाद नवंबर 2012 में किंग ने रिंग में दोबारा वापसी करी। रिंग में जिम रॉस और माइकल कोल ने लॉंलर का स्वागत किया और उस समय क्राउड़ ने उन्हें खूब समर्थन दिया। मौत के मुह से बाहर आने के बाद लॉंलर ने WWE में वापसी की, इस बात से WWE यूनिवर्स काफी खुश था। हालांकि सीएम पंक ने उनकी वापसी में खलल डाला, लेकिन वो उन्हें पोपुलर बनने से नहीं रोक पाए।