हीथ स्लेटर को WWE में लगभग 7 साल हो गए है, लेकिन फिर भी वो स्मैकडाउन रोस्टर में उन्हें सबसे ज्यादा अनदेखा किया जाता हैं। उन्होंने मेन रोस्टर में आधिकारिक तौर पर 16 फरवरी 2010 को नेक्सस के मेम्बर के तौर पर किया था।
WWE द्वारा नेक्सस की खराब बुकिंग के बावजूद स्लेटर ने खुद को WWE यूनिवर्स के सामने योग्य रखा, यहाँ तक कि समय-2 पर वो लो कार्ड फेवरेट्स भी बने। अब वक़्त आ गया है कि उन्हें एक मेन इवेंट टैलंट के रूप में पुश किया जाए, जोकि हम जानते है वो बन सकते हैं।
अपने बच्चों वाली स्टोरीलाइन अच्छी थी और उसमें उन्हें अच्छा समर्थन भी मिला, लेकिन अब समय है वन मैन बैंड को अपने करियर को एक नया मुकाम देने की। पूर्व स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन को राइनो से अलग होकर अकेले ही खुद को साबित करना होगा।