ग्रेटेस्ट सुपरस्टार ऑफ ऑल टाइम जॉन फेलिक्स एंथनी सीना ने WWE में अपने करियर के दौरान हर के बड़ा मुकाम हासिल किया है, लेकिन वो सिर्फ इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन नहीं बने है। अपने करियर को खत्म करने से पहले 15 बार के WWE वर्ल्ड चैम्पियन इस टाइटल को भी अपने नाम करना चाहेंगे। 2015 में यूनिटिड स्टेटस चैम्पियन के तौर पर सीना ने साबित किया कि वो कितने अच्छे से मिड कार्ड टाइटल को संभालते हैं। मिज को इस बात का श्रेय जाना चाहिए की उन्होंने 2016 में आईसी टाइटल को इतना बड़ा बनाया, लेकिन 2017 में सीना के पास इस टाइटल के आने से इसकी अहमियत और बढ़ जाएगी। हर हफ्ते ओपन चैलेंज करकर वो इसकी शुरुआत कर सकते हैं। जब मंडे नाइट रॉ में यूएस ओपन चैलेंज होता था, तो शो का पूरा ध्यान उसी पर होता था। अब सीना आईसी टाइटल के साथ स्मैकडाउन लाइव में वैसा ही कुछ सकते हैं।