WWE में एक सफल चैम्पियन बनने के लिए जो कुछ भी चाहिए होता है, शिनसूके नाकामूरा के पास वो सब कुछ हैं। उनके अंदर प्रतिभा है, वो प्रभावशाली है और साथ ही में उनका मजबूत स्टाइल। उन्होंने NXT रोस्टर में अपनी लेगेसी साबित की। वो स्मैकडाउन रोस्टर और आईसी टाइटल के लिए फिट बैठते है। 36 साल की उम्र में शिनसूके ने पूरे विश्व में अपनी रैसलिंग का लोहा मनवाया हैं। उन्होंने बस WWE में ही काम नहीं किया था, लेकिन अब वो इस कंपनी के साथ भी जुड़ गए है। न्यू स्टार्स की उम्र में वो नाकामूरा को ग्रेट बनने का मौका मिलना चाहिए। NXT रोस्टर में से आईसी टाइटल को होल्ड करने के लिए नाकामूरा सबसे अच्छे विकल्प है। WWE को जापान से आए इस सुपरस्टार को शुरुआत से ही मजबूत दिखाना होगा और इसकी शुरुआत उन्हें मेन रोस्टर में उनके पहले पे-पर-व्यू में आईसी चैम्पियन बनने से होनी चाहिए।