WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स ने हाल में रिटायरमेंट से बाहर आने की इच्छा ज़ाहिर की। अब इस बात के बाहर आते ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि आखिरकार इस मौके का इस्तेमाल WWE किस तरह से करेगी? क्या इससे पुराने और फेमस फिउड्स को करने का एक मौका मिलेगा या फिर कंपनी इस मैच से किसी स्टार को आगे बढ़ने का मौका देगी। खैर, कयासों का बाज़ार गर्म है और हम भी इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि आखिरकार वो कौन से 5 रैसलर्स होंगे जिन्हें ये मौका मिलेगा। आइए उनपर नज़र डालते हैं:
#5 बैरन कॉर्बिन
इन्होंने काफी मेहनत की है और इनका काम काफी यादगार रहा है। वो एक हील के तौर पर फैंस से काफी हीट पाते हैं, और अगर इसका इस्तेमाल करने या इन्हें आगे बढ़ाने के लिए WWE इन्हें माइकल्स के साथ एक फिउड में डाल दे तो इससे इन्हें काफी हीट मिलेगी। इसका इस्तेमाल वो टाइटल पिक्चर में आने के लिए कर सकते हैं। वैसे तो इस हीट की वजह से उनके किरदार को काफी अच्छी पुश मिलेगी।
#4 सैमी जेन
सैमी अपने किरदार को लेकर फैंस से अपनी तरह की हीट प्राप्त करते हैं और अगर वो इस मैच के लिए WWE की तरफ से अनुमति पाते हैं तो ये उनके करियर और किरदार के लिए कमाल होगा। वैसे भी आप कभी भी ये नहीं चाहेंगे कि इन माइक्रोफोन के सरताजों को उनके प्रोमोज कट करने का मौका ना मिले। इस फिउड से वो टाइटल पिक्चर में आ जाएंगे।
#3 द अंडरटेकर
इनके बीच एक फिउड पहले भी हो चुकी है और इस समय इस फिउड को दोबारा करना सिर्फ कहानी के तौर पर या फिर एक हाइप के लिए अच्छा रहेगा। इस समय दोनों रैसलर्स सेमी-रिटायर्ड हैं और चोटों से उबर रहे हैं। इस मैच को रिंग में सब देखना चाहेंगे, पर उसके होने की सम्भावनाएं काफी कम हैं।
#2 डेनियल ब्रायन
इस मैच को कराने की इच्छा और टीज़ WWE ने कई बार की है, पर ये मैच कभी भी हकीकत का जामा नहीं पहन सका। इस गुरु-शिष्य वाले मैच में पहले के मुकाबले अब काफी बदलाव आ गया है क्योंकि एक तरफ ब्रायन रिटायरमेंट से आने के बाद काफी धीमें काम कर रहे हैं, वहीं इस मैच में हमें माइकल्स का हुनर दोबारा देखने को मिलेगा। इस मैच का अंत ब्रायन के पक्ष में होगा, और ये एक सुखद अनुभव होगा।
#1 सैथ रॉलिंस
क्या इस मैच के लिए किंग्सलेयर से अच्छा कोई और प्रतिद्वंदी हो सकता है? शायद नहीं, क्योंकि आप चाहेंगे कि ये दोनों रैसलर्स रिंग और एक्ससाइटमेंट को 'बर्न इट डाउन' करें। ये दोनों माइक से अपनी कहानी को आगे बढ़ा सकेंगे और इनके बीच मैच रैसलमेनिया के योग्य होगा। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग; अनुवादक: अमित शुक्ला