#2 डेनियल ब्रायन
इस मैच को कराने की इच्छा और टीज़ WWE ने कई बार की है, पर ये मैच कभी भी हकीकत का जामा नहीं पहन सका। इस गुरु-शिष्य वाले मैच में पहले के मुकाबले अब काफी बदलाव आ गया है क्योंकि एक तरफ ब्रायन रिटायरमेंट से आने के बाद काफी धीमें काम कर रहे हैं, वहीं इस मैच में हमें माइकल्स का हुनर दोबारा देखने को मिलेगा। इस मैच का अंत ब्रायन के पक्ष में होगा, और ये एक सुखद अनुभव होगा।
Edited by Staff Editor