5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैचों के दौरान खून खराबा पंसद था

पहले जहां लड़ाई में खून निकल जाता था तो मैच को बंद नहीं करते थे, पर अब थोड़ा से खून बहने पर ही रैफरी मैच के बीच में आ जाते हैं। खून से ही लड़ाई में और रोचकता आती है। लेकिन इसके बाद इस पर बैन लगा दिया गया। पूर्व में रैसलिंग प्रतियोगिता की यथार्थता को उजागर करने के लिए रक्त का इस्तेमाल हमेशा किया गया था और पीजी युग के बाद इसे खत्म कर दिया गया। इसके बावजू़द हम आज भी उन मैचों को याद करते हैं, जिनमें साफ तौर पर खून बह रहा होता है। कभी-कभी वह इस प्रतियोगिता के स्तर को ऊपर उठाने के लिए बर्बरता की सारी सीमाएं पार कर देते थे, वाकई वह बहुत बुरे थे। हालांकि कुछ सुपरस्टार ने इस स्वतंत्रता के रुप में खून का बार-बार प्रयोग किया, हमने अक्सर ऐसा देखा है कि वह मैच के दौरान मुंह से खून साफ करते नज़र आए। आज हम आपको उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें खून खराबा पंसद था।

Ad

रिक फ्लेयर

youtube-cover
Ad

एक महान रैसलर शायद सभी समय के सबसे बड़े, रिक फ्लेयर भी काफी खून खराबा पंसद करते थे। वह अपने आप को मैच की स्टोरीलाइन में बताने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे। वह हील और बेबीफेस की बाधाओं को पार करके अक्सर बच्चों के रुप में फैंस को लुभाने के लिए करते थे। ऊपर दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कैसे अपने चेहरे पर खून के प्रभाव को बढ़ाते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहें तो वह एक उदारवादी रैसलर थे। इसके दौरान वह माइक्रोफोन का उपयोग अपने सिर पर घाव करने के लिए बाध्य होते है।

अब्दुल्ला द बचर

youtube-cover
Ad

इस लिस्ट में सबसे कुख्यात ब्लीडर, अब्दुल्ला बचर का नाम काफी शामिल करना उचित था। उनकी हिंसक प्रवृत्ति और रुचि को देखते हुए हम कह सकते हैं कि उन्हें मैच के दौरान खून खराबा ज्यादा पंसद था, इसके साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करते थे कि उनके प्रतिद्वंदी भी ऐसा करेंगे। अब्दुल्ला बचर के बारे में एक अफवाह यह भी थी कि उन्हें हेपेटाइटिस सी था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपने सहकर्मियों पर एक ही ब्लेड का उपयोग करने से नहीं रोका गया। ऊपर दिए गए वीडियो में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने खतरनाक थे, और एक बात यह भी है कि उन्हें इसी तरह के मैचों में शामिल किया जाता था।

टेरी फंक

youtube-cover
Ad

टेरी फंक के लिए अगर हार्डकोर लेजेंड शब्द का प्रयोग करें तो यह गलत नहीं होगा, टेरी को प्रो-रैसलिंग में हार्डकोर मैचों के लिए जाना जाता था। उनके मिक फोली और साबू के साथ हुए खून खराबे वाले मैच को देखकर आप इस बात को समझ सकते है कि क्यों हम उनके लिए हार्डकोर शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। देखा जाए तो वह ECW की पहचान को बनाने के लिए इस तरह की फिउड करते थे। एक बार एक बार्ब्ड वायर्ड(कटीली तार) मैच के दौरान साबूू के खिलाफ टेरी फंक को एक भयानक चोट लगी, वाबजूद इसके वह मेडिकल ध्यान देने के बजाय, रिंग से बाहर निकल गए और एथलेटिक टेप के साथ अपने हाथ को सुरक्षित करने के लिए आगे बढ़ गए।

डस्टी रोड्स
youtube-cover

डस्टी रोड्स एक लैजेंड हैं, लेकिन जब रैसलिंग से चले गए तो उनके लड़को ने इस काम को आगे बढ़ाया। आम तौर पर हर कोई डस्टी रोड्स को उनके माइक कौशल के साथ जोड़ता है और इसकी वज़ह भी सही है, लेकिन रिक फ्लेयर, टेरी फंक और अब्दुल्ला के बाद उन्हें इस लिस्ट में शामिल करना बनता है, हमने उन्हें इस लिस्ट में शामिल करने से पहले काफी विचार किया। डस्टी रोड्स इस बिजनेस में सबसे अच्छे ब्लीडर्स के रुप में थे। मिक फोली

youtube-cover
Ad

कम से कम WWE के इतिहास में अगर आप किसी हार्डकोर लेजेंड के बारे में सोचेंगे तो आप जान पाएंगे वह कोई और नहीं मिक फोली हैं। वह फैंस के मंनोरजन के लिए स्वेच्छा से कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे। मिक ने यह साबित किया कि वह वास्तव में उन पुरूषों में एक हैं, जिनकी मानसिकता उनके दृष्टिकोण के रूप में हार्डकोर है, अगर आपको लगता है या आप यह सोच रहे हैं कि उनके WWE मैच कुछ भी नहीं थे, तो आपको उनके जापान में टेरी फंक के खिलाफ हुए मैच को देखना चाहिए। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications