टेरी फंक
Ad
Ad
टेरी फंक के लिए अगर हार्डकोर लेजेंड शब्द का प्रयोग करें तो यह गलत नहीं होगा, टेरी को प्रो-रैसलिंग में हार्डकोर मैचों के लिए जाना जाता था। उनके मिक फोली और साबू के साथ हुए खून खराबे वाले मैच को देखकर आप इस बात को समझ सकते है कि क्यों हम उनके लिए हार्डकोर शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। देखा जाए तो वह ECW की पहचान को बनाने के लिए इस तरह की फिउड करते थे। एक बार एक बार्ब्ड वायर्ड(कटीली तार) मैच के दौरान साबूू के खिलाफ टेरी फंक को एक भयानक चोट लगी, वाबजूद इसके वह मेडिकल ध्यान देने के बजाय, रिंग से बाहर निकल गए और एथलेटिक टेप के साथ अपने हाथ को सुरक्षित करने के लिए आगे बढ़ गए।
Edited by Staff Editor