जुलाई में हुए ड्राफ्ट के समय एलेक्सा ब्लिस सबसे अच्छे पिक में से एक थी। ब्रैंड स्पलिट के बाद विमेन्स के लिए दो डिवीजन होने से फैंस के लिए चिंता शुरू हो गई थी। उसके बाद WWE ने साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर और बेली को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया, जिससे स्मैकडाउन रोस्टर का क्या होगा यह सवाल खड़ा हो गया? डिवीजन में स्टार पावर की कमी का फायदा एलेक्सा ब्लिस के लिए फायदेमंद साबित हुआ और उन्हें अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने खुद को जल्द ही डिवीजन की टॉप हील के रूप में साबित किया और जल्द ही वो बैकी लिंच के साथ टाइटल के लिए फिउड में आ गई। एलेक्सा ब्लिस के लिए आइसिंग ऑन द केक विमेन्स चैम्पियन बनना रहा। स्मैकडाउन लाइव की सफलता के पीछे उनका भी बड़ा हाथ था।
Edited by Staff Editor