मौजूदा रोस्टर में बाकी सुपरस्टार्स की तुलना में ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी भी काफी नए हैं। लेकिन जितना सुधार स्ट्रोमैन ने इस साल किया उसके लिए उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन से किसी को भी उम्मीद नहीं थी। हालांकि उन्होंने खुद मोंस्टर हील के रूप में ढाला, जैसे WWE में पहले हुए करते थे। 2016 में स्ट्रोमैन से सबको काफी प्रभावित किया। स्ट्रॉंग बुकिंग, सुधार करने की इच्छा के चलते और सैमी जैन के साथ फिउड के कारण उन्हें काफी मदद मिली।
Edited by Staff Editor