फैंस कुछ समय से बेकार गिमिक को पसंद करने लगे हैं। न्यू डे ने इसकी शुरुआत की, तो हीथ स्लेटर ने भी वहीं राह पकड़ी। उन्हें ड्राफ्ट में किसी ने नहीं चुना और इसकी वजह से स्लेटर रॉ और स्मैकडाउन दोनों में नज़र आ सके। इस मौके का फायदा उठाते हुए स्लेटर अब स्मैकडाउन रोस्टर में सबसे एंटरटेनिंग सुपरस्टार बन गए। स्लेटर ने मेहनत करकर स्मैकडाउन का कांट्रैक्ट हासिल किया और फिर राइनो के साथ मिलकर वो WWE टैग टीम चैम्पियन भी बने। जॉबर स्क्वाड से वो स्मैकडाउन के सबसे बड़ी टैग टीम चैम्पियन बनी। स्लेटर ने इस साल उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया।
Edited by Staff Editor