जितनी अहमियत जेम्स एल्सवर्थ को पहली स्लाइड में मिली, उससे सबको अंदाजा हो ही गया था कि उनका नाम इस स्लाइड में आएगा ही? एल्सवर्थ का लोकल जॉबर से एजे स्टाइल्स को तीन बार हराने तक का सफर काफी यादगार रहा। कुछ फैंस को बात पर शक था कि WWE ने किस तरह एल्सवर्थ को बुक किया, लेकिन जिस तरह से हाल में स्मैकडाउन लाइव में स्टाइल्स ने एल्सवर्थ को बुरी तरह से मारा, उससे सबका शक दूर हो गया। WWE फ्रेम या फिर लुक ना होने के बाद भी एल्सवर्थ सबसे प्यारे जॉबर बन गए। उसके बाद हील बनकर सबको खुद को नफरत करने के लिए मजबूर किया। यह तो बस एल्सवर्थ के लिए शुरुआत थी, 2017 उनके लिए और बड़ा हो सकता हैं।
Edited by Staff Editor