साल 2016 में सबसे यादगार स्टोरीलाइन गोल्डबर्ग की वापसी रही। उन्होंने एक दशक बाद प्रोमोशन में वापसी की और उनसे किसी को भी ज्यादा उम्मीद नहीं थी। गोल्डबर्ग को कभी भी उनकी रैसलिंग स्किल्स के लिए जाने लगा और उसके बाद उम्र भी उनके साथ नहीं थी। WWE ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन्हें बुक किया, तो सबके दिमाग में यह बात थी कि यह मैच किस दिशा में जाएगा। उम्मीद कम थी उनसे, लेकिन एक बार फिर उन्होंने डोमिनेट किया। उन्होंने लैसनर के डोमिनेटिंग रन को रौका और पिछले कुछ सालों में हमने लैसनर को इतने बुरे तरह से हारते हुए नहीं देखा।
Edited by Staff Editor