5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी SummerSlam में जीत नसीब नहीं हुई

20-41-43-36b2e-1502374481-500

WWE के साल के बड़े पे पर व्यू समरस्लैम के शुरू होने में अभी बस एक हफ्ता बाकी है और इसे लेकर दर्शक और रैसलर्स की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं। इसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। समरस्लैम को साल का दूसरा सबसे बड़ा पे पर व्यू कहा जाता है और किसी भी सुपरस्टार की कामयाबी के लिए यहां पर अच्छा प्रदर्शन काफी अहम होता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि सभी कामयाब सुपरस्टार्स समरस्लैम पर जीत का स्वाद चख चुके हैं। ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिनके नसीब में समरस्लैम के मंच पर जीत नहीं है। ये रहे 5 सुपरस्टार्स जो कभी समरस्लैम पर नहीं जीते:

जैफ हार्डी

जैफ हार्डी कंपनी के एक बड़े स्टार हैं और पिछले एक दशक में उन्होंने काफी नाम कमाया है। लेकिन जब बात बड़े मंचों पर प्रदर्शन की होती है तो वहां वो पिछड़ जाते हैं। रैसलमेनिया में उनके नाम केवल एक जीत है जो इस साल उन्होंने वापसी करते हुए जीती, लेकिन ये आंकड़ा समरस्लैम पर और भी खराब है। अपने पूरे करियर में वो 5 बार समरस्लैम के मैच में उतरे थे लेकिन जीत उन्हें एक बार भी नसीब नहीं हुई। हालांकि समरस्लैम 2000 पर हुए TLC मैच में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है।

ट्रिश स्ट्रेटस

20-41-55-da43f-1502374588-500

ट्रिश स्ट्रेटस एक कामयाब महिला रैसलर रह चुकी हैं और उनकी उप्लब्धियों को देखते हुए ये कहना कि वो कभी समरस्लैम पर कोई मैच नहीं जीतीं, थोड़ा अजीब लगता है। समरस्लैम पर उनका एकमात्र मैच इंटर जेंडर टैग टीम मैच था, जिसमे इंटेकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। इसमें उन्होंने वॉल वेइन्स के साथ जोड़ी बनाई और चायना और एड़ी ग्युरेरो के सामने लड़ने गयी। 'एटीट्यूड एरा' में हुए इस मैच में ट्रिश की हार हुई।

बुकर टी

20-42-27-a03d9-1502374726-500

बुकर टी को 5 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए जाना जाता है लेकिन ये बात शायद ही कुछ लोगों को पता होगी कि बुकर टी 5 बार समरस्लैम के मंच पर हारें भी हैं। समरस्लैम पर बुकर टी का सामना कंपनी के बड़े नाम जैसे ट्रिपल एच और जॉन सीना से हुआ है लेकिन उनके नाम अबतक एक भी जीत दर्ज नहीं है। 2002 में गोल्डस्ट के साथ टीम बनाने के बाद भी उनकी हार हुई थी। साल 2006 में बतिस्ता के खिलाफ उनका समरस्लैम मैच काफी यादगार है।

मिकी जेम्स

20-42-57-ae6e7-1502374811-500

ट्रिश स्ट्रेटस की तरह ही मिकी जेम्स भी किसी यादगार समरस्लैम मैच का हिस्सा नहीं बनी थीं और इससे साफ पता चलता है कि उस दौर में महिला रैसलिंग को कितना कम महत्त्व दिया जाता था। हालांकि ट्रिश स्ट्रेटस की तुलना में मिकी जेम्स ज्यादा बार समरस्लैम का हिस्सा बनी लेकिन उनके नसीब एक जीत नहीं लगी। मिकी जेम्स तीन मैचों का हिस्सा रही जिसमें से एक प्री शो था तो बाकी दो बैटल रॉयल। समरस्लैम 2008 में उनका सबसे बड़ा मैच हुआ, जहां उन्होंने कोफी किंग्स्टन के साथ टीम बनाकर WWE विमेंस चैंपियनशिप और इंटेकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाने उतरीं।

गोल्डबर्ग

20-43-14-498d7-1502374872-500

गोल्डबर्ग ने 1997 से लेकर 2004 तक रैसलिंग की दुनिया मे काम किया और एक कामयाब रैसलर साबित हुए। हालांकि उन्होंने अपने करियर का अधिकतर समय WCW में बिताया इसलिए वो समरस्लैम में ज्यादा भाग नहीं ले सकें। 2003 के समरस्लैम में गोल्डबर्ग एलिमिनेशन चैम्बर मैच का हिस्सा थे जिसमें उनके सामने केविन नैश, रैंडी ऑर्टन, शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको और ट्रिपल एच थे। गोल्डबर्ग ने पांच में से तीन रैसलर्स को बाहर किया और अंत मे डिफेंडिंग चैंपियन ट्रिपल एच के साथ बने रहे। स्लेजहैमर के हमले के बाद गोल्डबर्ग हंटर के हाथों मैच हार गए। लेखक: जैक जोन्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications