गोल्डबर्ग
Ad
गोल्डबर्ग ने 1997 से लेकर 2004 तक रैसलिंग की दुनिया मे काम किया और एक कामयाब रैसलर साबित हुए। हालांकि उन्होंने अपने करियर का अधिकतर समय WCW में बिताया इसलिए वो समरस्लैम में ज्यादा भाग नहीं ले सकें। 2003 के समरस्लैम में गोल्डबर्ग एलिमिनेशन चैम्बर मैच का हिस्सा थे जिसमें उनके सामने केविन नैश, रैंडी ऑर्टन, शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको और ट्रिपल एच थे। गोल्डबर्ग ने पांच में से तीन रैसलर्स को बाहर किया और अंत मे डिफेंडिंग चैंपियन ट्रिपल एच के साथ बने रहे। स्लेजहैमर के हमले के बाद गोल्डबर्ग हंटर के हाथों मैच हार गए। लेखक: जैक जोन्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor