#3 एलेक्सा ब्लिस - रॉ
एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी महिला रैसलर हैं जिनका माइक और रिंग में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ये एक बेबीफेस और हील के तौर पर ज़बरदस्त काम करती रही हैं, लेकिन इस साल रोंडा राउजी के साथ एक मैच में चोटिल होने के बाद वो रिंग में काम नहीं कर रही हैं।
दो हफ्ते पहले इन्हें बैरन कॉर्बिन ने महिला डिवीज़न को देखने की ज़िम्मेदारी दी थी, और इन्होने आते के साथ ही एक ज़बरदस्त कहानी और लड़ाई की शुरुआत कर दी है, जिसका अंत आनेवाले हफ्तों में देखने को मिलेगा।
वो इस समय खुद वापसी की तैयारी कर रही हैं, और इसकी जानकारी इन्होने खुद ट्विटर के माध्यम से दी थी, जिसके बाद फैंस इनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस समय जब विमेंस रेवोल्यूशन काफी अच्छे स्तर पर है तो उनका आना ना सिर्फ इस डिवीज़न को बल्कि उनकी कहानी को भी काफी आगे बढ़ाएगा।