#4 केविन ओवंस - स्मैकडाउन
केविन ओवंस भी इस लिस्ट में इनसे पहले बताई गईं महिला रैसलर की तरह रिंग और माइक में ज़बरदस्त काम करते हैं, और वो जबसे मेन रॉस्टर का हिस्सा बने हैं, तबसे उन्होंने सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप ही जीती है।
वो एक हील के तौर पर काफी ज़बरदस्त काम करते हैं, और अगर उन्हें एक हील की तरह ही स्मैकडाउन में भेजा जाए तो वो काफी ज़बरदस्त काम करेंगे। शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स को एक लो-ब्लो दिया था, और वो तबसे हील के रूप में कोई ख़ास असर नहीं दिखा सके हैं।
अगर उनकी जगह केविन ओवंस यूएस चैंपियन बनते हैं तो वो एक कनैडियन के तौर पर इस टाइटल को अपने पास रखने वाली स्टोरीलाइन के ज़रिए काफी हीट पैदा कर सकते हैं, और कई रैसलर्स को भी मौका दे सकते हैं।
उसी समय अगर इन्हें चोटिल करने वाले बॉबी लैश्ले आकर इनके साथ लड़ाई करते हैं, तो ये एक अच्छी कहानी होगी और चूँकि स्मैकडाउन 2019 में FOX पर प्रसारित होने वाला है तो ये कहानी उसके लिए सही रहेगी।