#5 सैमी जेन - रॉ

सैमी जेन के अंदर बेबीफेस और हील की तरह काम करने की क्षमता है और इसका प्रदर्शन उन्होंने मेन रॉस्टर में आने के बाद कर दिया था। वो एक बेबीफेस की तरह आए थे और फिर अपने दोस्त केविन ओवंस को शेन मैकमैहन से बचाने के दौरान ये हील बन गए।
इस दौरान इनका काम काफी अच्छा था और फैंस उन्हें काफी नापसंद करते थे, जो एक अच्छे हील की निशानी है। इसके बाद ये बॉबी लैश्ले के साथ एक कहानी का हिस्सा बने और उस दौरान इनकी लड़ाई मनी इन द बैंक शो में हुई जहाँ ये चोटिल हो गए। इनके रोटेटर कप्स में चोट आई थी, और उसकी वजह से इन्हें सर्जरी की ज़रूरत पड़ी थी, और ये माना जा रहा है कि ये फरवरी में वापसी करेंगे।
अगर वापसी करते ही ये 'द डोमिनेटर' के साथ एक कहानी की शुरुआत करें तो ये काफी अच्छा रहेगा और फैंस को भी इसमें आनंद आएगा।
WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।