5 रैसलर्स जिन्हें पॉल हेमन को अपने एडवोकेट के तौर पर रखने की जरूरत है

Not 'The Irresistible Force' on Mic

पॉल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी भी चीज को सोने में बदल सकते हैं। उनके पास शानदार माइक स्किल्स हैं और अगर आप लोगों ने उनके ECW करियर को देखा है तो आप लोग जानते होंगे कि वह कितने अच्छे प्रोमो देते हैं। इन्होंने अपनी आवाज से ही पे-पर-व्यू, मुकाबले, दुश्मनियां और टिकट्स बेची हैं। वह अपनी चीजों को काफी अच्छी तरीके से करते हैं और उनके अंदाज के करीब कोई नहीं आ सकता है। आइए जानते हैं 5 रैसलर्स के बारे में जिन्हें पॉल हेमन को अपने एडवोकेट के तौर पर रखने की जरूरत है।


#5 नाया जैक्स

नाया जैक्स एक बड़ी रैसलर हैं और वह रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करती हैं लेकिन जब बात उनकी माइक स्किल्स की आती है तब ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इसका सबसे खराब उदाहरण तब का है जब उन्होंने मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू के लिए रोंडा राउजी को चैलेंज किया था। अगर स्टेफनी मैकमैहन को इस मैच के बिल्ड-अप का हिस्सा नहीं होती तब कोई भी फैन इस मैच के लिए उत्साहित नहीं होता।

youtube-cover

#4 रोंडा राउजी

Not the 'Baddest Woman' on the mic, though!

रोंडा राउजी दुनिया की सबसे खतरनाक विमेन हो सकती हैं लेकिन पर माइक पर वह काफी बेकार हैं और स्टेफनी मैकमैहन के साथ रैसलमेनिया और अब समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस के साथ उनकी दुश्मनी में यह सब देखा लग सकता है। उनके विरोधी माइक पर उनसे कई गुना ज्यादा अच्छे हैं लेकिन रोंडा को अभी ट्रेनिंग की जरूरत है। लेकिन अगर पॉल हेमन यह काम उनके लिए कर दे और उन्हें सिर्फ लड़ने दें तो इन दोनों की एक अच्छी टीम बन सकती है।

youtube-cover

#3 कार्मेला

Mella isn't Money on mic

कार्मेला को NXT से WWE मेन रोस्टर में लाया गया लेकिन रिंग के अंदर और इनके बाहर इनका काम इतना अच्छा नहीं रहा है। रिंग के अंदर उनके काम के बारे में हम किसी और दिन भी बात कर सकते हैं लेकिन उनके माइक स्किल्स फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं। 31 जुलाई को स्मैकडाउन एपिसोड में देखा गया कि वह माइक पर कितनी खराब हैं। अगर पॉल हेमन इनका साथ देते हैं तो इनकी दुश्मनी एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंच जाएगी जिसकी फैन सिर्फ कल्पना कर सकते हैं।

youtube-cover

#2 शिंस्के नाकामुरा

Not so 'Strong Style' on the mic

नाकामुरा ने कभी भी अपना प्रोमो सही से नहीं दिया है और इस कारण वह किसी भी फिउड को अच्छा बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। यहां तक की उन्होंने 'नो स्पीक इंग्लिश' वाला स्टाइल भी चुना लेकिन यह भी उनके कुछ काम नहीं आया। पॉल हेमन माइक पर काफी अच्छे हैं और नाकामुरा के साथ उन्हें मिला देने पर दोनों काफी अच्छा काम कर सकते हैं।

youtube-cover

#1 रोमन रेंस

The Big Guy needs a lot of traning

रोमन रेंस को माइक पर काफी मेहनत करने की जरूरत है और अगर WWE उन्हें एक बड़ा स्टार बनाना चाहती है तो उन्हें अपने कजिन भाई 'द रॉक' की तरह माइक पर काफी अच्छा बनना होगा। दो हफ्तों पहले मियामी, फ्लोरिडा में दिए उनके प्रोमो को फैंस की तरफ से काफी अच्छा सपोर्ट मिला लेकिन इसका कारण उनका होमटाउन भी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस जगह हैं उनकी माइक स्किल्स हमेशा अच्छी होनी चाहिए और नीचे दिए गए वीडियो में साफ दिख सकता है कि माइक पर वह कितना खराब काम करते है।

youtube-cover
 लेखक- अमित शुक्ला; अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications