5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को निकाल देना चाहिए

बिजनेस कोई भी, उसमें दो चीजें तो एक जैसी होती ही है, एक लोगों को काम पर रखना और उन्हें बाहर निकालना। कंपनी में कभी भी किसी की जगह पक्की नहीं होती और कंपनी को सिर्फ अपना फायदा देखना होता है। हमेशा ही यह बात चर्चा रहती है कि कौन कब सस्पेंड हुआ, लेकिन किसी को इस बात से मतलब नहीं है कि उसके पीछे के कारण क्या हैं। बात जब प्रोफेशनल रैसलिंग की हो, तो हर एक सुपरस्टार का समय 7 से 15 साल होता है और उसके बाद वो सिर्फ बुकिंग के हिसाब से ही कंपनी के कांट्रैक्ट में रहता है। WWE में इस समय दोनों ही रोस्टर में टैलंट की कोई कमी नहीं है। कंपनी में पहले कभी भी किसी रोस्टर में एक साथ इतना टैलंट नहीं आया, जरूरत है तो बस उन्हें सही से बुक करने में। WWE की क्रिएटिव टीम को जरूरत है, तो बस प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी के साथ और लगातार बदलाव करने में, जोकि यहाँ देखने को नहीं मिलता। हर साल मई के बीच में एक पल ऐसा भी आता है, जब लॉकर रूम में सब टेन्स हो जाते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसमें सुपरस्टार्स के प्रदर्शन की समीक्षा होती है और यह फ़ैसला लिया जाता है कि कौनसा सुपरस्टार यहाँ रहेगा और कौनसा नहीं। ज़्यादातर सुपरस्टार्स अपनी जॉब को बचाने में कामयाब रहते है, तो कुछ इसमें नाकाम रहते है। इस साल डेमियन सैंडो को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, यह दिखाता है कि यहाँ किसी की भी जॉब सुरक्षित नहीं है । इन सब के बावजूद कुछ सुपरस्टार ऐसे भी है, जो डिजर्विंग नहीं होते फिर भी अपनी नौकरी बचाने में कामयाब होते है। आइये नज़र डालते है 5 ऐसे सुपरस्टार्स पर। # बिग शो big_show_bio-1475417617-800 बिग शो एक लिविंग लेजेंड है और निश्चित ही वो फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर भी है। 44 साल की उम्र में वो ज्यादा मार सहन नहीं कर सकते, हम उनकी उपलब्धियों को नकार नहीं रहे है, लेकिन अब उनका समय खत्म हो चुका है। WCW में एक जाइंट के तौर पर उनका एक बहुत बड़ा नाम था और उन्होंने वहाँ चैंपियनशिप भी जीती। WWE में आने के बाद उन्होंने कई सालों तक सफलता पाई, लेकिन उनका ग्राफ लगातार गिरता गया। वो इस समय बिजनेस में इसलिए है क्योंकि वो कंपनी के लिए हमेशा ही वफादार रहे है। हालांकि बिग शो की काफी ज्यादा पैसे मिलते है कि उनके पास खुद की एक बस है। उन्हें बिल्कुल ही निकाल देना भी सही नहीं रहेगा, लेकिन उनकी सैलरी में गिरावट आनी चाहिए, ताकि उन्हें बाकी जगह इस्तेमाल किया जा सके। उन्हें एक ब्रैंड प्रोमोटर की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए। # ब्री बैला brie_bella_bio-1475417665-800 फैंस माने या माने लेकिन ब्री बैला अभी भी WWE में है। अप्रैल में उन्होंने ऐलान किया था कि वो रैसलिंग से थोड़ा ब्रेक लेंगी, ताकि वो अपनी फैमिली पर ध्यान दें सके। अभी भी वो WWE को प्रोमोट कर रही है? पिछले कुछ सालों में उन्हें ज्यादा लड़ते नहीं देखा गया है। उन्हें घर पर रहना है और घरेलू काम करने हैं। मौजूदा समय में विमेन्स डिवीजन में काफी टैलेंट है और उसको देखते हुए उनकी यहाँ जरूरत भी महसूस नहीं होती। # मोजो राउली 0295572001469042053_filepicker-1475417701-800 कुछ सुपरस्टार्स होते है जिन्हें आप जितना भी सिखा लो, लेकिन वो सीख नहीं पाते, मोजो राउली भी उन्हीं सुपरस्टार्स में से एक है। उनके पास एनर्जी की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनके अंदर वो एक्स फ़ैक्टर नहीं है और वो उन्हें ट्रेनिंग से नहीं सिखाई जा सकती। NFL में फेल होने के बाद वो WWE में आए, उन्होंने साल 2012 के बीच में WWE के साथ कांट्रैक्ट किया और उनका रिंग में डैब्यू 2013 में हुआ। मोजो को NXT में काफी पसंद किया गया और उसके बाद वो लगातार नज़र आने लगे। लेकिन उनकी स्किल्स कभी भी उनकी एनर्जी को मैच नहीं कर सकती। वो अभी हाइप ब्रदर्स के साथ है। मोजो रॉले किसी छोटी कंपनी में सफल हो सकते है, लेकिन वो WWE में रहने लायक सुपरस्टार नहीं है। # कर्टिस एक्सल curtis_axel_bio-1475417755-800 (1) कर्टिस एक्सल एक ऐसी फैमिली से आते है, जहां से हमें कई बड़े स्टार्स मिले, फिर चाहे वो उनके पिता हो या दादा और वो अपने समय के काफी सफल हुए थे। यह कर्टिस एक्सल के लिए यह दुखद था कि वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए और इसका कारण किसी को नहीं पता। उन्हें पॉल हेमन के साथ एक पुश दिया गया, जब वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन थे। लेकिन वो अपेक्षा पर खरे नहीं उतर पाए। अभी उनकी उम्र 37 साल की है और उन्हें आगे बढने दिए जाए और लड़ने दिया जाए। अगर उन्हें अभी जाने दिया जाता है, तो वहाँ किसी और कंपनी में बड़ा नाम बना सकते है। # इवा मैरी nintchdbpict0002603030671-1475417813-800 WWE में इवा मैरी जैसा कोई दूसरा सुपरस्टार साइन नहीं किया है। वो खूबसूरत है, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने टैलंट को प्रोफेशनल रैसलिंग में इस्तेमाल नहीं किया। ब्रायन कैंड्रिक से स्पेशल ट्रेनिंग लेने के बावजूद वो कुछ खास नहीं कर पाई। हाल ही में जो उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में किया, उसके बाद तो उनसे उम्मीद करना ही बेकार है। क्रिएटिव टीम को भी नहीं पता कि उनको किस तरह इस्तेमाल किया जाए, तो उन्होंने उन्हें वार्डरोब मैलफंक्शन दे दिया और यह उम्मीद करना की वो एक दिन जरूर सफल होंगी। उनकी हालत भी ब्री बैला जैसी हो रखी है। इवा को हाल ही में कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड किया गया था। हालांकि अभी सबको उम्मीद है की वो वापसी करेंगी। लेखक- जे कार्पेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications