Ad
कुछ सुपरस्टार्स होते है जिन्हें आप जितना भी सिखा लो, लेकिन वो सीख नहीं पाते, मोजो राउली भी उन्हीं सुपरस्टार्स में से एक है। उनके पास एनर्जी की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनके अंदर वो एक्स फ़ैक्टर नहीं है और वो उन्हें ट्रेनिंग से नहीं सिखाई जा सकती। NFL में फेल होने के बाद वो WWE में आए, उन्होंने साल 2012 के बीच में WWE के साथ कांट्रैक्ट किया और उनका रिंग में डैब्यू 2013 में हुआ। मोजो को NXT में काफी पसंद किया गया और उसके बाद वो लगातार नज़र आने लगे। लेकिन उनकी स्किल्स कभी भी उनकी एनर्जी को मैच नहीं कर सकती। वो अभी हाइप ब्रदर्स के साथ है। मोजो रॉले किसी छोटी कंपनी में सफल हो सकते है, लेकिन वो WWE में रहने लायक सुपरस्टार नहीं है।
Edited by Staff Editor