Ad
WWE में इवा मैरी जैसा कोई दूसरा सुपरस्टार साइन नहीं किया है। वो खूबसूरत है, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने टैलंट को प्रोफेशनल रैसलिंग में इस्तेमाल नहीं किया। ब्रायन कैंड्रिक से स्पेशल ट्रेनिंग लेने के बावजूद वो कुछ खास नहीं कर पाई। हाल ही में जो उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में किया, उसके बाद तो उनसे उम्मीद करना ही बेकार है। क्रिएटिव टीम को भी नहीं पता कि उनको किस तरह इस्तेमाल किया जाए, तो उन्होंने उन्हें वार्डरोब मैलफंक्शन दे दिया और यह उम्मीद करना की वो एक दिन जरूर सफल होंगी। उनकी हालत भी ब्री बैला जैसी हो रखी है। इवा को हाल ही में कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड किया गया था। हालांकि अभी सबको उम्मीद है की वो वापसी करेंगी। लेखक- जे कार्पेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor