हर पे-पर-व्यू एक लंबी कहानी और एक जबरदस्त फिउड का अंतिम स्थान होता है। हम ये उम्मीद करते हैं कि पहला मैच शो की दिशा निर्धारित करेगा, बीच के मैच शो को ढर्रे पर लाएंगे, और अंतिम मैच वो होगा जिसको देखने के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित होंगे।
वैसे ऐसा हर बार हो ये ज़रूरी नहीं है, और इसका हालिया उदहारण है रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच। अब वक्त आ चुका है कि कम्पनी नए और बेहतर रैसलर्स को आगे बढ़ाए क्योंकि वक़्त के साथ उनमें सुधार आया है और वो अपने कंधों पर एक पूरा मेन इवेंट मैच ले जा सकते हैं।
आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिनमें वो क्षमता है:
द मिज़
पिछले कई सालों में मिज़ ने जिस तरह से खुद में सुधार किए हैं वो काबिले तारीफ है। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को काफी अद्भुत बना दिया और उनके माइक तथा रिंग में किए गए प्रदर्शन को लोग जल्दी भूल नहीं पाते हैं।
वो जब ब्लू ब्रांड पर थे तो लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि वो WWE टाइटल के लिए लड़ेंगे। क्या हो अगर वो डैनियल ब्रायन के साथ फिउड खत्म कर WWE टाइटल के लिए लड़ने जाएं और एक हील WWE चैंपियन बनें।
ड्रू मैकइंटायर
इस हफ्ते रॉ पर जब ड्रू ने एंट्री की तो फैंस उन्हें बू नहीं कर रहे थे बल्कि उनके लिए फैंस की तरफ से चीयर किए जाने कि आवाज़ आ रही थी। वो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें चोज़न वन भी कहा गया, पर उनकी चोट ने उन्हें NXT टाइटल हारने पर मजबूर कर दिया था।
अब चूंकि वो और ज़िगलर रॉ पर हैं तो WWE को इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स को लेकर एक हील टैग टीम बनानी चाहिए, ताकि रॉ का टैग टीम डिवीज़न कुछ और रोमांचक बन सके। वैसे ड्रू एक पे-पर-व्यू मेन इवेंट योग्य टैलेंट रखते हैं, और वो समय दूर नहीं जब हम इन्हें लैसनर या रेंस के विरुद्ध लड़ते हुए देखेंगे।
जैफ हार्डी
जैफ हार्डी का स्मैकडाउन पर आना फैंस को एक नई ऊर्जा दे गया। वो इस समय कम्पनी के सबसे पुराने बेबीफेस हैं और उनका काम काफी पसंद किया जाता है।
स्मैकडाउन पर वो एक सिंगल्स सुपरस्टार की तरह परफॉर्म कर सकेंगे और वो भले ही इस समय एक यू.एस. चैंपियन हैं, वो पल दूर नहीं है जब वो एक WWE टाइटल मैच लड़ रहे होंगे।
अब वो मैच स्टाइल्स के विरुद्ध होगा, या नाकामुरा के, ये देखना होगा, पर उस मैच में एक्साइटमेंट लेवल ज़बरदस्त होगा, ये बात तो निश्चित है।
एंबर मून
एंबर मून में टैलेंट भरपूर है और उनको मेन रॉस्टर पर बुलाया जाना WWE द्वारा 2018 का सबसे अच्छा फैसला है। NXT में वो धमाकेदार परफॉर्मेंस करती थीं, और उनका कहानी बताने का स्टाइल फैंस को उस कहानी में इन्वॉल्व कर लेता था।
अब चूंकि वो मेन रॉस्टर पर हैं तो उन्हें कुछ ज़बरदस्त मैचेज़ मिलने चाहिए, फिर चाहे वो हाल में हील हुई साशा के विरुद्ध हो, या फिर बेली के खिलाफ। वैसे जैक्स बनाम मून एक जबरदस्त मैच है और अगर इनके बीच मैच पे-पर-व्यू का मेन इवेंट होगा तो ये विमेंस एवोल्यूशन का अच्छा उदाहरण होगा।
एंड्राडे "सिएन" अल्मास
एंड्राडे "सिएन" अल्मास में ज़बरदस्त टैलेंट है और उसको पहचानते हुए ट्रिपल एच ने उन्हें एक बेबीफेस मिडकार्ड से मैं इवेंट लेवल का टैलेंट बनाया। अब चूंकि उन्हें इस मेहनत की बदौलत NXT से स्मैकडाउन लाइव पर जाने का मौका मिल रहा है तो वो इसे भुनाना ज़रूर चाहेंगे। उनकी इन रिंग स्किल्स, माइक स्किल्स और उनका करिज़्मा उन्हें एक मेन इवेंट प्लेयर बनाता है। स्मैकडाउन लाइव पर अपार टैलेंट है जिसमें अपार संभावनाएं हैं, और फिर उनके पास एक ज़बरदस्त हील मैनेजर भी है। लेखक: एवेरनड्रेन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor