ड्रू मैकइंटायर
इस हफ्ते रॉ पर जब ड्रू ने एंट्री की तो फैंस उन्हें बू नहीं कर रहे थे बल्कि उनके लिए फैंस की तरफ से चीयर किए जाने कि आवाज़ आ रही थी। वो एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें चोज़न वन भी कहा गया, पर उनकी चोट ने उन्हें NXT टाइटल हारने पर मजबूर कर दिया था।
अब चूंकि वो और ज़िगलर रॉ पर हैं तो WWE को इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स को लेकर एक हील टैग टीम बनानी चाहिए, ताकि रॉ का टैग टीम डिवीज़न कुछ और रोमांचक बन सके। वैसे ड्रू एक पे-पर-व्यू मेन इवेंट योग्य टैलेंट रखते हैं, और वो समय दूर नहीं जब हम इन्हें लैसनर या रेंस के विरुद्ध लड़ते हुए देखेंगे।
Edited by Staff Editor