एंड्राडे "सिएन" अल्मास
एंड्राडे "सिएन" अल्मास में ज़बरदस्त टैलेंट है और उसको पहचानते हुए ट्रिपल एच ने उन्हें एक बेबीफेस मिडकार्ड से मैं इवेंट लेवल का टैलेंट बनाया। अब चूंकि उन्हें इस मेहनत की बदौलत NXT से स्मैकडाउन लाइव पर जाने का मौका मिल रहा है तो वो इसे भुनाना ज़रूर चाहेंगे। उनकी इन रिंग स्किल्स, माइक स्किल्स और उनका करिज़्मा उन्हें एक मेन इवेंट प्लेयर बनाता है। स्मैकडाउन लाइव पर अपार टैलेंट है जिसमें अपार संभावनाएं हैं, और फिर उनके पास एक ज़बरदस्त हील मैनेजर भी है। लेखक: एवेरनड्रेन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor