5 बेहद महंगी चीज़ें जो WWE सुपरस्टार्स के पास हैं 

Enter caption

#4 पैनेराय ल्युमिनर 1950 घड़ी

Ad
Enter caption

जब आप द रॉक जैसे बड़े सुपरस्टार हों तो आपको हर जगह पर टाइम पर पहुंचना पड़ता है। द रॉक इस काम को बड़ी ही आसानी से करते हैं अपनी घड़ी का इस्तेमाल करके, जिसे वह कई फिल्मों के दौरान भी दिखा चुके हैं। इस घड़ी में सफायर ग्लास, सेरेमिक और टाइटेनियम वैजल के साथ-साथ चमकदार घड़ी के हाथ भी हैं जिससे वह अंधेरे में भी समय देख सकते हैं। यह घड़ी 300 मीटर तक वॉटरप्रूफ भी है।

Ad

द रॉक इस घड़ी को साल 2015 में आई सैन एंड्रियाज फिल्म में पहनते हुए भी नजर आए थे और इस फिल्म में वह रे गेन्स का किरदार निभा रहे थे। अगर कोई द रोक की इस घड़ी को खरीदना चाहता है तो जान लीजिये की इसकी कीमत $9000 से शुरू होती है।

हालांकि, द रॉक के लिए ये ज्यादा बड़ी कीमत नहीं है और इसलिए वह इस गाड़ी को कभी भी और कहीं भी पहनकर जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications