#4 हैडनरेंच
क्या किसी को ज्यादा मसल्स और कम रैसलिंग एबिलिटी वाले हैडनरेंच याद हैं? साल 2004 में उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला था जब उन्होंने टेकर को WWE चैंपिनशिप जीतने से रोका और फिर उनके साथ फ्यूड हुआ। उम्मीद थी कि यहां से हैडनरेंच मेन इवेंट में कदम रख देंगे और फिर रैसलमेनिया पर फिनम के खिलाफ उनका मैच होना तय था। जैसा सोचा गया था वैसा नहीं हुआ। उनकी रैसलिंग असमर्थता और खराब माइक स्किल्स सभी के सामने आ गयी। टेकर ने तुरंत इस आईडिया पर विराम लगाया और मेनिया पर मिस्टर हैडनरेंच के खिलाफ मैच से पहले ही रॉयल रम्बल पर उनके खिलाफ फ्यूड खत्म कर डाली। उस साल रैसलमेनिया पर टेकर का मैच रैंडी ऑर्टन से हुआ।
Edited by Staff Editor