#3 डायमंड डैलस पेज
इंवेज़न एंगल में एक बड़ी स्टोरीलाइन थी जहां मास्क पहना व्यक्ति उस समय टेकर की पत्नी सारा पर हमला कर रहा था। बाद में पता चला कि वो मास्क पहना व्यक्ति डायमंड डैलस पेज हैं। इस इंवेज़न एंगल को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका होता कि इसे DDP जाते जिससे टेंशन बढ़ता लेकिन इसके उल्ट यहां पर जीत अंडरटेकर की हुई। हालांकि इसके बाद अच्छे फ्यूड भी तैयार हुए लेकिन यहां पर कंपनी ने एक अच्छा मौका खो दिया। यहां पर DDP की जीत से इंवेज़न एंगल को नई राह मिलती और इससे सभी को फायदा होता।
Edited by Staff Editor