#2 सीएम पंक
जब सीएम पंक और द अंडरटेकर के बीच फ्यूड की शुरुआत हुई तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंक टेकर की स्ट्रीक तोड़ पाएंगे और ये बात सही भी थी। पुश के लिए आपको टेकर की स्ट्रीक तोड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है। इस फ्यूड मे दर्शक केवल पंक की एक जीत चाहते थे। कहा जाए तो यहां पर पंक की एक जीत तो हुई। लेकिन ये मोंट्रियल स्क्रू जॉब को वापस दोहराया गया था। पंक की यहां पर जीत हुई लेकिन वो बाद में सभी मैच हारते गए। यहां पर पंक और टेकर के बीच व्यतिगत समस्या थी। सीएम पंक वर्ल्ड चैंपियन थे और इसलिए अंडरटेकर ने उन्हें ढंग से कपड़े पहनने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई।
Edited by Staff Editor