5 WWE सुपरस्टार्स जो बड़े अपराध के शिकार बने

wade-barrett-stabbing-1492850843-800

प्रो-रैसलिंग 90 के दशक में ड्रग्स और वॉयलेंस का गढ़ माना जाता था। WWE ने इस छवि को सुधारने के लिए जो कदम उठाए वो काबिले तारीफ़ हैं, जैसे कि वैलनेस पॉलिसी, नो ब्लेड और उनके सोशियल प्रोग्राम्स। इन सब की वजह से हर कोई ये उम्मीद करता है की WWE सुपरस्टार्स कभी भी किसी भी गलत स्थिति या घटनाओ में इन्वॉल्व नहीं होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि देर सवेर इन सबको भी क्राइम्स का हिस्सा बनना पड़ा है। आइए आपको बताते है उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो अपराध का शिकार हुए:

Ad

वेड बैरेट

वेड बैरेट जब इंगलैंड और यूरोप में बेयर नक़ल फाइटिंग करते थे, तब उनके ऊपर एक बार हमला हुआ था क्योंकि वो उसी दिन अपना मैच जीतकर आये थे, और उसमें उन्हें 20 हज़ार रूपए बतौर इनाम मिले थे। अटैकर ने वेड पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से उनके शरीर पर बड़ा घाव आया।

हालांकि एक ज़बरदस्त फाइट के बाद वो अटैकर तो आख़िरकार भाग गया, लेकिन पुलिस को नहीं बुलाया गया। उस वाकये को याद करते हुए वेड कहते है जब उनके शरीर पर इतना गहरा घाव आया जो 12 इंच लम्बा है, तो आप अंदाजा लगाइए कि अटैकर को कितनी चोट आयी होगी।

पैरी सैटर्न

perry_saturn_bio-1492850974-800

अब अच्छा करना तो कोई बुरी बात नहीं है, मगर एक अच्छा काम पैरी सैटर्न को बड़ा भारी पड़ा। बात उस दिन की है, जब पैरी ने दो लड़कों को एक लड़की का रेप करने से रोका। अगले ही पल उनको दो गोलियाँ मारी गई, एक उनके कंधे पर लगी तो दूसरी उनकी गर्दन में। आखिरकार इस हादसे के बाद पैरी मैथ के नशे के ऐसे आदि हुए कि वो ना सिर्फ 2 बार बेघर हुए बल्कि पूरी तरह दिवालिया भी हो गए। लेकिन असली हीरो वो होता है जो मुश्किलों से निकलकर खुद को और बेहतर कर सके, और इसी उम्मीद के तहत उन्होंने जनवरी 2017 में खुद की मदद के लिए एक वेबसाइट बनाई है, जिसपर आप जाकर अपनी मदद दे सकते है: https://www.gofundme.com/perrysaturn

पेज

paige-1492694354-800-1492851216-800

सोचिए कि किसी के भी पर्सनल फोटोज़ या वीडियोज़ लीक होना एक इंसान के लिए कितना शर्मनाक होता होगा। ये असल में घटा है WWE विमेन्स रैसलर पेज के साथ। जब एक हैकर ने उनके पर्सनल वीडियोज़ पब्लिक कर दिए, जिसमें वो अपने उस वक़्त के बॉयफ्रेंड ब्रैड मडॉक्स और न्यू डे के मेंबर ज़ेवियर वुड्स के साथ दिख रही हैं। इस घटना के बाद से उनकी WWE में वापसी की उम्मीदें तो लगभग खत्म हो गई हैं, जैसे उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड अल्बर्टो डेल रियो का करियर भी WWE के साथ खत्म हो चुका है।

रोडी पाइपर

150731-roddy-piper-mn-1840_9ca647db13bf8d84fd3df715fc2b37ed.nbcnews-fp-1200-800-1492851387-800

'हॉट रॉड' रोडी पाइपर उस दौर में हील प्ले करते थे, जब चीज़ें कुछ और ही होती थी। उस वक़्त रोडी ने इतनी हील हीट जनरेट की जिसपर हल्क होगन का कैरियर बन गया। उन दिनों आज की तरह सिक्योरिटी नही होती थी, और इस वजह से रोड्डी पर तीन बार जानलेवा हमले हुए। आखिरी वाला तो इतना भयानक था कि हमलावर की चाकू रोडी के दिल के बेहद करीब से गुजरी थी। शुक्र है कि उसका निशाना चूका और रोड्डी बच गए, वरना अगर वो निशाना सही लग जाता तो हम उन्हें बहुत पहले ही खो चुके होते। वी मिस यू हॉट रॉड।

जैमी नोबल

e0xd2u7-1492851450-800

जे&जे सिक्योरिटी के आधे भाग 'जैमी नोबल' पर अटैक अक्टूबर 2016 में उनकी खुद की पोर्च में हुआ था। एक आदमी ने उनको बोला कि वो गलत गाड़ी चला रहे हैं, जिसपर नोबल ने बिना गलती के भी माफी मांग ली थी। मगर उस इंसान ने नोबल को पहले मारा, बाद में उसके दो साथी भी आ गए। वो 3 अटैकर तब भागे जब नोबल की गर्लफ्रैंड ने शोर मचाया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ 4 दिन की सर्जरी के बाद उनके छिल गए लंग्स को फंक्शन के काबिल बनाया गया। उन्होंने इस हादसे के बाद खुद को उबार तो लिया है, मगर उन तीन अटैकरस में से अब तक सिर्फ एक ही गिरफ्तार हुआ है। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications