5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को रिलीज़ कर देना चाहिए

hawkins-1492710099-800

स्मैकडाउन लाइव सही माइनो में लैंड ऑफ़ ओपोरचुनिटी है और कुछ रैसलर्स को इसकी वजह से बहुत फायदा भी हुआ है, लेकिन सबका हाल इतना अच्छा नहीं है। कुछ रैसलर्स तो बस कम्पनी में अपना वक़्त काट रहे है। यहाँ हम ये नहीं कह रहे है कि उनमें कोई कमी है या वो अच्छे रैसलर्स नहीं है, मगर एक वक़्त के बाद अगर आपके कैरक्टर्स में कोई दम ना हो तो आपको एक नया रास्ता तलाशना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि एक दिन विंस ही ये छटाई कर बैठे। इससे पहले कि वो हो, हम आपको मिलवाते है उन 5 रैसलर्स से जो WWE को रिलीज़ कर देने चाहिए:


#1 कर्ट हॉकिंस

कर्ट हॉकिंस ने इंडिपेंडेंट सर्किट में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है और WWE में उनकी ये दूसरी पारी है, मगर देखकर लगता है कि अब भी कम्पनी उन्हें एक जॉबर के इलावा किसी और तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहती है। वो माइक पर अच्छे है, लुक सॉलिड है, और एक मिड-कार्ड की तरह तो इस्तेमाल किए ही जा सकते हैं, मगर ना जाने क्यों उन्हें वो पुश नहीं मिलती जिसके वो हकदार है।

अगर WWE उन्हें वो पुश नहीं दे पाती जो उनके किरदार को एक नया आयाम दे सके तो अच्छा यही रहेगा की वो कर्ट को एक नया आयाम तलाशने के लिए खुला छोड़ दे, और क्या मालूम उन्हें वो मुकम्मल जहाँ कहीं और मिल जाए।

#2 डॉल्फ ज़िगलर

dolph-1492710086-800

एक वो दौर भी आया था जब डोल्फ ज़िगलग ने WWE को छोड़ने या रिजाइन करने के बीच रिजाइन को चुना था, मगर उस रिजाइन की जगह उनको सही माइनो में अपने लिए और रास्ते तलाशने चाहिए थे। उस वक़्त से अब तक उनका कोई मेजर फिउड सामने नहीं आया है। अगर कुछ ठीक रहा है तो सिर्फ उनका मिज़ के साथ एक आध छोटा सा सैगमेंट, मगर उसके इलावा कुछ ख़ास नहीं। अच्छा होगा अगर WWE उन्हें कुछ और तलाशने के लिए एक मौका दें।

#3 ईवा मरीन

Eva Marie

ईवा मरीन ने वैसे तो रिंग में कोई धमाल नहीं मचाया, मगर एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने अपने 'आल रेड एवरीथिंग' के तहत मैच न लड़ने के लिए अच्छे गिमिकस किए।

वैसे भी वो जबसे रैसलिंग से दूर गई है, उनका इंस्टाग्राम बहुत एक्टिव हुआ है, और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो कि रैसलिंग से जुड़ा हुआ है। उनके ओवरआल कैरियर को देखते हुए ये ठीक ही होगा कि उन्हें रिलीज़ कर दिया जाए।

#4 कर्टिस एक्सेल

Axel

कर्टिस को उनके पिता मि. परफेक्ट से कंपेयर करना, दोनों के लिए एक गलत बात होगी। ऐसा नहीं है कि उसमें टैलेंट नहीं है, मगर उन्हें वो मौके नही मिल रहे जैसे मिलने चाहिए।

ऐसे में कर्टिस न्यू जापान प्रो रैसलिंग में अच्छा काम कर सकते हैं, और सिर्फ यही नहीं, वो बुलेट क्लब का हिस्सा बनकर भी कमाल कर सकते हैं। कौन जाने जब वो वापस WWE मे आए तो एक जबरदस्त रैसलर बन चुके हो।

#5 बो डालास

bo-dallas-1-1493031281-800

बो एक जबरदस्त रैसलर है मगर उन्हें वो फिउड नहीं मिलता जो मिलना चाहिए। पहले खबर आई कि वो वायट फैमिली का हिस्सा बनने वाले है, मगर वो खबर भी आई और गई । उम्मीद करते हैं कि उन्हें या तो मौका मिले या रिलीज़।

लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: अमित शुक्ला