#3 ईवा मरीन
Ad
ईवा मरीन ने वैसे तो रिंग में कोई धमाल नहीं मचाया, मगर एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने अपने 'आल रेड एवरीथिंग' के तहत मैच न लड़ने के लिए अच्छे गिमिकस किए।
वैसे भी वो जबसे रैसलिंग से दूर गई है, उनका इंस्टाग्राम बहुत एक्टिव हुआ है, और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो कि रैसलिंग से जुड़ा हुआ है। उनके ओवरआल कैरियर को देखते हुए ये ठीक ही होगा कि उन्हें रिलीज़ कर दिया जाए।
Edited by Staff Editor