5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जल्द कंपनी से निकालने की जरूरत है

Ryno, Heath Slater,

WWE ने हाल ही में बिग कैस को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है। कई फैंस इस फैसले से खुश भी हैं तो कई फैंस इस फैसले से हैरान भी हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो कंपनी से अचानक से बिग कैस को कंपनी से निकाल दिया। अफवाहों के मुताबिक बिग कैस को कंपनी से निकाले जाने की कई वजह सामने आ रही है, हालांकि उनके कंपनी से निकाले जाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। बिग कैस के अलावा रोस्टर पर कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनसे WWE को जल्द छुटकारा पाने की जरूरत है। इसी कड़ी में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें कंपनी से जल्द निकालने की जरूरत है।

Ad

हीथ स्लेटर और रायनो

यह कहना गलत नहीं होगा कि पूर्व टैग टीम चैंपियन के रुप में हीथ स्लेटर और रायनो अब रोस्टर पर किसी काम के नहीं है। WWE जल्द ही उनको कंपनी से रिलीज करने के बारे में विचार कर सकती है। रोस्टर पर उनकी बुकिंग को देखते हुए लगता है कि उन्हें मजबूरी में रखा जा रहा है। उनके रहने से टैग टीम डिवीजन कमजोर हो रहा है ऐसे में कंपनी को जल्द ही उन्हें रिलीज करने की जरूरत है।

द गुड ब्रदर्स

Luke Gallows, Karl Anderson,
Ad

पूर्व टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर और रायनो की तरह द गुड ब्रदर्स की स्थिति भी कुछ खास नहीं है। रैसलमेनिया 33 पर उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल होने का मौका मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। उनकी WWE में मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अब समय आ गया कि ल्यूक गैलोज कार्ल एंडरसन WWE के बाहर काम ढूंढना शुरू कर देना चाहिए।

डीन एम्ब्रोज़

Dean Ambrose,
Ad

इस लिस्ट में आप डीन एम्ब्रोज़ का नाम देख कर हैरान होंगे, लेकिन यह सच है कि WWE उन्हें कभी कभी एक टॉप गाय के रुप में महत्व नहीं देता है। इसके अलावा ये उनका दुर्भाग्य है कि वह काफी समय से चोट के कारण रिंग एक्शन से बाहर हैं। इस समय अगर डीन वापसी भी करते हैं तो WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं हैं। इसके अलावा यग भी काफी मुश्किल है कि ऐसे समय में हमें एक बार फिर द शील्ड का रियूनियन देखने को मिले। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि समरस्लैम के बाद वह वापसी कर सकते हैं, तब यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE के पास उनके लिए क्या प्लान है।

मिकी जेम्स

Mickie James,
Ad

NXT पीपीवी के दौरान असुका के साथ मुकाबला करने के लिए मिकी जेम्स ने WWE में वापसी की। इसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में अपनी जगह बनाई। बाद में सुपरस्टार्स शेकअप के दौरान वह रॉ में नज़र आने लगीं। यहां उन्होंने एलेक्सा ब्लिस के साथ मिलकर नाया जैक्स के साथ मुकाबला किया। ये मिकी जेम्स का दुर्भाग्य है कि एलेक्सा ब्लिक अब उनके साथ आने की बजाय अकेले आ रही है जिसका मतलब मिकी जेम्स के पास रोस्टर पर अब कुछ खास करने के लिए नहीं है। हमारे ख्याल से अब वह WWE में मैनेजर के रुप में अच्छी भूमिका निभा सकती हैं।

असुका

Asuka,
Ad

असुका ने जिस तरह से मेन रोस्टर में डेब्यू किया था सभी को उम्मीद थी कि वह NXT जैसी परफॉर्मेंस यहां पर जारी रखेंगी, लेकिन यहां पर उसके बिल्कुल विपरीत हुआ। रैसलमेनिया 34 पर उन्हें शार्लेट फ्लेयर के हाथों हार मिली तो वहीं इसके दो हफ्ते के उन्हें टैग टीम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। असुका के लिए ये हार काफी बड़ा झटका था। WWE को चाहिए या तो वह असुका की बुकिंग को बेहतर बनाए या फिर उन्हें कंपनी से रिलीज कर दें क्योंकि इस तरह से असुका की लोकप्रियता को काफी नुकसान हो रहा है। लेखक: ब्रॉयन थ्रॉसबर्ग, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications