2- द अंडरटेकर की मदद से रैंडी ऑर्टन WWE मे बड़े सुपरस्टार बने
WWE मे डेब्यू के 4 हफ्ते बाद ही रैंडी ऑर्टन को द अंडरटेकर के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। हालांकि, ऑर्टन को अचानक ही इस मैच मे लड़ने का मौका नही मिला बल्कि इस मैच का आईडिया अंडरटेकर का ही था।
ऑर्टन ने WWE Untold के एक एपिसोड के दौरान खुलासा किया था कि फिनोम ने उन्हें WWE मे करियर बनाने में काफी मदद की थी। यही कारण है कि साल 2005 मे ऑर्टन को फिनोम के खिलाफ 9 महीने तक फ्यूड करने का मौका मिला और इस फ्यूड की वजह से ही ऑर्टन WWE मे बड़े सुपरस्टार बन पाए।
1- 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना की मदद कर चुके हैं द अंडरटेकर
हालांकि, जॉन सीना ने कर्ट एंगल के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन यह अंडरटेकर थे जिन्होंने सीना को कंपनी में बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की थी। आपको बता दें, अंडरटेकर ने करियर की शुरुआत में सीना का हौसला बढ़ाने के लिए बैकस्टेज उनसे हाथ मिलाया था।
इसके एक साल बाद जॉन सीना का मुकाबला डैडमैन से हुआ और डैडमैन के साथ इस मैच के दौरान सीना के WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने की नींव पड़ी।