5 WWE Superstars जिन्होंने हेलिकॉप्टर से एंट्री लेकर सबका दिल जीता

wwe superstars helicopter entry
WWE सुपरस्टार्स की हेलिकॉप्टर से धमाकेदार एंट्री

WWE: WWE को एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड होने की संज्ञा दी जाती है, जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करने की है। यहां इवेंट्स, मैच और सैगमेंट्स को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए सुपरस्टार्स अनोखे तरीकों से एंट्री लेते रहे हैं।

कई बार सुपरस्टार्स ने गाड़ियों से एंट्री ली तो कभी मिलिट्री टैंक में बैठ कर। इस बीच कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने हवाई यात्रा करते हुए किसी मैच के लिए एंट्री ली थी। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने हेलिकॉप्टर से एंट्री लेकर सबका दिल जीता।

5)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने अनोखे अंदाज में एंट्री की

शार्लेट फ्लेयर की हेलिकॉप्टर में एंट्री
शार्लेट फ्लेयर की हेलिकॉप्टर में एंट्री

WrestleMania 35 से पूर्व रोंडा राउज़ी, Raw विमेंस चैंपियन थीं और SmackDown विमेंस टाइटल शार्लेट फ्लेयर के पास था। 2019 में इतिहास रचा जाना था क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा था जब फीमेल सुपरस्टार्स का मैच मेनिया को हेडलाइन कर रहा था। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउज़ी और बैकी लिंच ने अपनी दावेदारी पेश की।

इस मैच के लिए शार्लेट ने सबसे पहले एंट्री ली, लेकिन उन्होंने इस बार द क्वीन के अंदाज में नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर में एंट्री लेकर सबका दिल जीत लिया था। उनका एंट्रेंस तो धमाकेदार रहा, लेकिन मैच में वो अपने टाइटल को रिटेन नहीं कर पाईं। अंत में बैकी ने जीत दर्ज कर दोनों टाइटल्स अपने नाम किए थे।

4)लेक्स लूगर

youtube-cover

लेक्स लूगर ने अपने प्रो रेसलिंग करियर में WWE और WCW समेत कई बड़े प्रमोशंस में काम किया और कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे। 1993 में हल्क होगन के कंपनी से जाने के बाद लेक्स लूगर को फैन-फेवरेट सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया गया और उस दौरान उन्हें बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही थी।

इस बीच जुलाई 1993 में योकोज़ूना ने बॉडीस्लैम चैलेंज रखा, जिसमें योकोज़ूना को बॉडीस्लैम लगाने वाले रेसलर को विजेता घोषित किया जाना था। इसी चुनौती को स्वीकार कर लेक्स लूगर ने हेलिकॉप्टर से एंट्री ली और रिंग में आते ही योकोज़ूना को ऐसे पटक दिया जैसे वो कोई क्रूज़रवेट रेसलर हों।

3)रोमन रेंस, 2)सैथ रॉलिंस और 1)डीन एम्ब्रोज़

youtube-cover

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने Survivor Series 2012 में द शील्ड के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आगे चलकर उन्हें कई बड़े सुपरस्टार्स की टीमों के खिलाफ मैच दिए गए, इन्हीं में से एक मैच अप्रैल 2013 के एक Raw एपिसोड में हुआ, जहां उनका सामना द अंडरटेकर, केन और डेनियल ब्रायन की टीम से हुआ।

फाइट शुरू होने से पहले ही ये मैच यादगार बन चुका था क्योंकि द शील्ड मेंबर्स ने हेलिकॉप्टर में बैठकर आइकॉनिक अंदाज में एंट्री की थी। वहीं मैच की बात करें तो तीनों युवा स्टार्स ने दिग्गज रेसलर्स की टीम को हराने में सफलता पाई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications