2- स्टिंग
स्टिंग को उनके पहले रैसलमेनिया में सिर्फ हारने के लिए क्यों बुलाया गया? 34 साल रैसलिंग इंडस्ट्री को देने के बाद 2014 में उनके पास कंपनी को देने के लिए काफी कुछ था। जब स्टिंग 2014 में सर्वाइवर में नज़र आए थे, यह बात तो साफ हो गई थी कि WWE रैसलमेनिया में ट्रिपल एच Vs स्टिंग के मैच को बिल्ड कर रही हैं। हालांकि हम सबकी स्टिंग Vs अंडरटेकर के मैच का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन हम दूसरा ब्लॉकबस्टर मैच के गवाह बनने वाले थे। जिस वक्त WWE नए स्टार्स को बिल्ड नहीं कर पा रही थी तो विंस ने स्टिंग को यंग टैलंट के खिलाफ इस्तेमाल करने की जगह ट्रिपल एच के खिलाफ उन्हें बर्बाद क्यों किया? विंस मैकमैहन ने हंटर का इस्तेमाल WCW लैजेंड्स को हराने के लिए किया।
Edited by Staff Editor