3- स्कॉट स्टाइनर
स्कॉट स्टाइनर WCW में स्टर थे और जब उनका टाइम WWE में आया, तो सबको उम्मीद थी कि वो यहाँ पर सफल जरूर होंगे। कंपनी के अंदर अपने पहले ही नाइट में उन्हें WWE इतिहास में सबसे बेहतरीन क्राउड़ का रीएक्शन मिला। हालांकि ट्रिपल एच के साथ बेकार मैच के बाद फैंस के अंदर उनकी लोकप्रियता कम हो गई। यह दोनों कई पीपीवी में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए, लेकिन हंटर जहां टॉप गाए बने, तो स्टाइनर मिड कार्ड तक ही रह गए। स्टाइनर अभी भी सोच रहे होंगे कि अगर ट्रिपल एच के साथ उनकी वो बाउट नहीं हुई होती, WWE में उनका सफर इतना बेकार नहीं होता।
Edited by Staff Editor