4- गोल्डबर्ग
Ad
WCW इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक गोल्डबर्ग WWE में उतने सफल नहीं हो पाए। WCW में 173 मैचों में अविजित रहने के बाद वो WWE में काफी जल्द ही हार गए। गोल्डबर्ग की सारी काबिलियत उस समय खत्म होते नज़र आई, जब द गेम ने उन्हें पिन किया। यहाँ बात उनकी हार की नहीं है, बल्कि उन्हें जिस तरह से बिल्ड किया गया। एक छोटा सा स्लेजहैमर से ही गोल्डबर्ग हार गए और उसके बाद फैंस ने उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की। अब वो WWE में वापिस आ गए है, लेकिन फैंस उन्हें उसी तरह से नहीं ले रहे हैं।
Edited by Staff Editor