5- सीएम पंक
Ad
जब कोई भी रैसलर बिना किसी मदद के कंपनी के टॉप स्टार बन जाते है, तो विंस मैकमैहन को वो चीज अच्छी नहीं लगती और वो उसे गिराने के लिए ट्रिपल एच की मदद लेते हैं। 2011 में सीएम पंक कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन गए थे और उन्हें रोकने के लिए विंस ने द गेम को रिटायरमेंट से बाहर बुला लिया। ट्रिपल एच एक मैच के लिए वापिस आए और उन्होंने पंक को पिन किया और फिर से रिटायरमेंट ली। सीएम पंक उसके बाद भी कंपनी के टॉप स्टार बने रहे, लेकिन उस हार ने काफी सवाल खड़े किए थे।
Edited by Staff Editor