इस बात में कोई शक नहीं है कि ट्रिपल एच (Triple H) WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। आपको बता दें, ट्रिपल एच का रेसलिंग करियर करीब 3 दशक लंबा रहा है। वर्तमान समय में द गेम बैकस्टेज एक्जीक्यूटिव हैं और अभी भी कंपनी को सफल बनाए रखने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा WWE के तीसरे ब्रांड NXT की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के ऊपर ही है।Happy Birthday 🎂 @TripleH #HappyBirthday #RandyOrton #TripleH pic.twitter.com/gvupHLOapH— randyfan4ever (@randyfan4ever_) July 27, 2021आपको बता दें, ट्रिपल एच एटीट्यूड एरा के दौरान WWE के शिखर पर पहुंच गए थे और वह इस पोजिशन पर आने वाले कई सालों तक बने रहे थे। ट्रिपल एच 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन सुपरस्टार्स का सामना किया था। सालों के दौरान फैंस ने ट्रिपल एच पर दूसरे टैलेंट्स को आगे न बढ़ने देने के आरोप लगाए थे।इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है लेकिन ट्रिपल एच ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम जरूर किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ट्रिपल एच ने आगे बढ़ाने का काम किया था।5- ट्रिपल एच ने WWE में सैथ रॉलिंस को बड़ा स्टार बनने में मदद की थीट्रिपल एच और सैथ रॉलिंससाल 2014 में एटीट्यूड एरा के दौरान सैथ रॉलिंस ने द शील्ड को तोड़ते हुए खुद को ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की टीम में शामिल कर लिया था। इस चीज के जरिए रॉलिंस को मेन रोस्टर में पहली बार सिंगल्स कम्पटीटर के रूप में बड़ा ब्रेक मिला था। इसके कुछ सालों बाद एक बार फिर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना हुआ और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 33 में मैच बुक किया गया।Seth Rollins defeats Triple H by pinfall #Wrestlemania pic.twitter.com/0diAMvB3yB— Troydan (@Troydan) April 3, 2017इसके बाद रॉलिंस WrestleMania 33 में ट्रिपल एच को हराने में कामयाब रहे थे। WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराने की वजह से सैथ रॉलिंस को बड़ा स्टार बनने में काफी मदद मिली थी। आपको बता दें, ट्रिपल एच ने साल 2017 में Sky Sports को दिए इंटरव्यू में सैथ को टैलेंटेड कहा था। इसके साथ ही द गेम ने रॉलिंस को WWE का वर्तमान और भविष्य कहा था।