5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच ने आगे बढ़ाने का काम किया था 

डीन एंब्रोज, रोमन रेंस और ट्रिपल एच
डीन एंब्रोज, रोमन रेंस और ट्रिपल एच

4- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

साल 2015-16 तक WWE ने रोमन रेंस को कंपनी का अगला बड़ा स्टार बनाने का फैसला कर लिया था। हालांकि, फैंस उस वक्त रोमन रेंस को मेन इवेंट पिक्चर का हिस्सा बनाए जाने से खुश नहीं थे। इसी दौरान रोमन रेंस को WrestleMania 32 के मेन इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था। इससे पहले रोमन को Royal Rumble 2016 मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इस मैच को जीतकर ट्रिपल एच नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, WrestleMania 32 के ग्रैंड स्टेज पर रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप जीतते हुए अपना बदला ले लिया था। हाल ही में ट्रिपल एच ने रोमन रेंस की तारीफ करते हुए उन्हें रेसलिंग इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार बताया था।

3- पूर्व WWE स्टार कर्टिस एक्सल

कर्टिस एक्सल
कर्टिस एक्सल

Extreme Rules 2013 में स्टील केज मैच में ब्रॉक लैसनर से हारने के अगले दिन ट्रिपल एच का सामना कर्टिस एक्सल से हुआ। उस वक्त पॉल हेमन, कर्टिस एक्सल के मैनेजर हुआ करते थे। इस मैच में ट्रिपल एच को कंकशन होने की वजह से इसे नो कॉन्टेस्ट में समाप्त कर दिया गया था।

इसके बाद 10 जून को Raw के एक एपिसोड के दौरान ट्रिपल एच ने एक बार फिर कर्टिस एक्सल का सामना किया और इस शो के दौरान एक्सल ने दो बार ट्रिपल एच को हराया था। इनमें से पहले मैच में एक्सल को DQ के जरिए जीत मिली थी और दूसरे मैच में भी एक्सल, द गेम को हराने में कामयाब रहे थे।

Quick Links