2- WWE लैजेंड बतिस्ता
WWE लैजेंड बतिस्ता शुरूआत में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर के साथ एवोल्यूशन नाम के स्टेबल का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, 2005 Royal Rumble मैच जीतने के बाद बतिस्ता ने उस समय के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और अपने ही साथी ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ने का फैसला किया था।
लॉस एंजिल्स में हुए इवेंट में बतिस्ता, ट्रिपल एच को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके बाद बतिस्ता SmackDown के फेस बनकर उभरे थे और उन्हें हॉलीवुड में भी सफलता मिली थी। बतिस्ता ने साल 2019 में लिलियन ग्रासिया के पोडकास्ट पर बात करते हुए खुलासा किया था कि उन्हें स्टार बनाने में ट्रिपल एच का बहुत बड़ा हाथ है।
1- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
WrestleMania 22 में जॉन सीना ने ट्रिपल एच के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। आपको बता दें, ट्रिपल एच ने एक टूर्नामेंट जीतकर इस मैच में जगह बनाई थी। वहीं, इस बेहतरीन मैच में ट्रिपल एच को हराकर सीना WWE के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे।
इस मैच के जरिए यह बात साफ हो गई थी कि सीना आने वाले कई सालों तक WWE के सबसे बड़े स्टार बने रहेंगे। यह चीज दर्शाती है कि ट्रिपल एच ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को बड़ा स्टार बनने में मदद की थी।