2- WWE SmackDown स्टार रोमन रेंस: 6-0
रोमन रेंस ने इस साल WWE में केवल 6 मैच लड़े हैं और इन सभी 6 मैचों में यूनिवर्सल टाइटल दांव पर था। इसके अलावा इस साल रोमन रेंस ने एडम पीयर्स के खिलाफ भी एक मैच लड़ा था जो कि नो-कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ था। आपको बता दें, ट्राइबल चीफ ने साल 2021 में सबसे पहले केविन ओवेंस को Royal Rumble में हराया था।
इसके बाद उन्होंने Elimination Chamber 2021 और Fastlane 2021 में डेनियल ब्रायन को हराया था। वहीं, WrestleMania 37 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन ने ब्रायन और ऐज को हराया था। इसके बाद रोमन ने SmackDown में ब्रायन को हराकर उन्हें ब्लू ब्रांड से बाहर कर दिया था। ट्राइबल चीफ ने इस साल अपना आखिरी मैच WrestleMania BackLash में लड़ा था और इस मैच में उन्होंने सिजेरो को हराया था।
1- WWE NXT सुपरस्टार शिया ली: 7-0
शिया ली ने 6 जनवरी 2021 को WWE NXT में वापसी की और वापसी के बाद शिया ने कुछ ही हफ्तों के अंदर कैटरीना कॉर्टेज, वैलेंटिना फिरोज और कोरा जेड को हराया था। इसके बाद उन्होंने फरवरी में केसी कैटनजारो और मार्च में केडेन कार्टर को हराया था।
इसके बाद शिया ली ने मिया यिंग के साथ मिलकर टैग टीम मैच में केसी कैटनजारो और केडेन कार्टर की टीम को हराया था। इसके बाद NXT Takeover: इन योर हाउस में शिया ली ने मर्सिडीज मार्टिनेज को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और आपको बता दें, उन्होंने इस साल लड़े गए अपने सभी 7 मैचों में जीत दर्ज की है।