WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस सुपरस्टार ने ढेरों रेसलर्स का सामना किया है और काफी सारे टाइटल्स जीते हैं। उनका डेब्यू 1990 में हुआ था और उन्हें आते ही सफलता मिल गई थी। इसका बड़ा कारण उनका अनोखा कैरेक्टर था। वो अपने गिमिक की वजह से काफी तेजी से फेमस हो गए थे।द अंडरटेकर ने WWE में 30 सालों तक काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई सारे टाइटल्स पर कब्जा किया है। किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें हराना आसान नहीं रहा है। काफी कम मौकों पर ही द डेडमैन को हार मिली है। इस दिग्गज ने ढेरों बड़े सुपरस्टार्स को हराया है और इसी कारण वो अपना बड़ा नाम बनाने में सफल रहे हैं।WWE News Updates@WWENewsUpdates2The Deadman Undertaker.#Undertaker #WWE1:28 AM · Dec 2, 2021504The Deadman Undertaker.#Undertaker #WWE https://t.co/J2dzaEoPtZद अंडरटेकर अब रिटायर हो गए हैं। हालांकि, इसके पहले कई सालों तक उन्होंने पार्ट-टाइमर के रूप में काम किया है। वो काफी कम मौकों पर लड़ते हुए नजर आते थे। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कुछ ही सुपरस्टार्स को हराया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें द अंडरटेकर ने पिछले 3 सालों में हराया है।5- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्सAlastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2AJ Styles paying tribute to The Undertaker in the very attire that buried him alive at Wrestlemania9:19 AM · Nov 12, 202069158AJ Styles paying tribute to The Undertaker in the very attire that buried him alive at Wrestlemania https://t.co/fnrSM3n12wएजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच WrestleMania 36 में मैच देखने को मिला था। असल में यह एक बोनयार्ड मैच था और दिग्गज ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। यह अंडरटेकर के करियर का अंतिम मैच साबित हुआ था। इस सिनेमेटिक मैच को WWE ने WrestleMania 36 की नाईट 1 के मेन इवेंट में बुक किया था। इस मैच की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी थी।मैच में काफी अच्छी स्टोरीटेलिंग देखने को मिली। मैच का अंत काफी यादगार साबित हुआ जब अंडरटेकर ने स्टाइल्स को जमीन में गाड़ दिया। अंडरटेकर की इस जीत को हमेशा याद रखा जाता है। हर कोई चाहता था कि इस दिग्गज के करियर का अंतिम मैच यादगार साबित हो और बोनयार्ड मैच ने किसी तरह से निराश नहीं किया। इसके पहले Super ShowDown 2020 में गोंटलेट मैच के दौरान भी अंडरटेकर ने स्टाइल्स को हराया था।