#2 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने अबतक सबसे ज्यादा और सबसे लंबे वक्त तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम रखी है। वो 503 दिनों तक टाइटल अपने नाम रखने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। लैसनर उन रेसलर्स में से हैं जिनके आने से WWE को रेटिंग्स और रूपए, दोनों मामलों में काफी फायदा होता है।
यही वजह है कि ब्रॉक फिर से WWE का हिस्सा बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो चौथी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ही चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE टाइटल हारने के बाद ब्रॉक कंपनी से दूर चले गए थे पर क्या वो वापसी करके चैंपियन बन जाएंगे?
#1 ऐज
ऐज ने 2011 में गर्दन की चोट के कारण WWE से दूरी बनाई थी और अब वो दस साल बाद उसी तारीख को WrestleMania में टाइटल के लिए लड़ाई करेंगे। उनके विरोधी को लेकर अब भी सस्पेंस है क्योंकि डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस Fastlane में एक दूसरे के सामने होंगे।
ऐसे में देखना होगा कि क्या वो डेनियल को हराकर चैंपियन बनते हैं या रेंस ही उनके विरोधी रहेंगे। दोनों ही स्थितियों में ऐज का जीतना तय है और उससे वो ऐसे सुपरस्टार बन जाएंगे जो 2021 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। अगर विंस इस प्लान में कोई बदलाव ना करें तो ये रिजल्ट तय है।