5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अलग हेयरस्टाइल में पहचान पाना मुश्किल है

WWE
WWE

2- रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने पहले के मुकाबले अपने लुक में काफी सुधार किया है। रोमन ने अपने पूरे WWE करियर में लंबे बाल ही रखे हैं लेकिन वो शुरुआत से इतने बड़े बाल नहीं रख रहे हैं। ऊपर दी गई तस्वीर असल में रोमन रेंस के हाई स्कूल की है।

वो इस तस्वीर के अंदर पहचान में नहीं आ रहे हैं। पिछले दो-तीन सालों में रोमन ने अपने शरीर को और भी ज्यादा तगड़ा और ताकतवर बनाया है। उनकी दोनों ही तस्वीरों में फर्क दिखाई दे रहा है। पुरानी तस्वीर में रोमन का असली नाम दिखाई भी दे रहा है। उन्होंने अपने असली नाम का उपयोग टेलीविजन पर भी एक बार किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now