कोफी किंग्सटन - WWE WrestleMania 35
Ad
Ad
जैसा कि हमने पहले भी कहा कि कई रेसलर सही समय पर सही मौके पर मौजूद रहे, इसी कारण WWE चैंपियन बन पाए। इन्हीं में से एक नाम कोफी किंग्सटन का भी रहा। उनकी WWE के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें चैंपियन जरूर बनाया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा।
साल 2019 में Elimination Chamber मैच में किंग्सटन ने चोटिल अली को रीप्लेस किया। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन का सामना केविन ओवेंस से होने वाला था। लेकिन किंग्सटन की बढ़ती लोकप्रियता और स्टोरीलाइन के कारण विंस को अपना फैसला बदलना पड़ा।
Edited by Aakanksha