मिक फोली - WWE Summerslam 1999
Ad
Ad
WWE Summerslam 1999 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने ट्रिपल एच और मैनकाइंड के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस मैच में जेसी वेंच्यूरा स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे, जो रेसलिंग छोड़ राजनीति में कदम रख चुके थे। WWE का असली प्लान ट्रिपल एच को वर्ल्ड चैंपियन बनाना था।
लेकिन दिक्कत ये थी कि एक नेता होने के चलते वेंच्यूरा एक हील सुपरस्टार को विजेता घोषित नहीं करना चाहते थे। वहीं स्टीव ऑस्टिन नहीं चाहते थे कि ट्रिपल एच चैंपियन बनें, क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं था कि द गेम वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार थे।
Edited by Aakanksha