रे मिस्टीरियो - WWE WrestleMania 22
Ad
Ad
साल 2005 में एडी गुरेरो की मौत के बाद उनके करीबी दोस्त रे मिस्टीरियो ने 'EG' आर्मबैंड बनाकर अपने साथी रेसलर के प्रति सम्मान व्यक्त किया था। फैंस लगातार मिस्टीरियो को वर्ल्ड चैंपियन बनाए जाने की मांग कर रहे थे और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही थी।
सभी चाहते थे कि मिस्टीरियो चैंपियन बनें, सिवाय विंस मैकमैहन के। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें भी अहसास हुआ कि मिस्टीरियो के साथ नाइंसाफी हो रही है, इसलिए उन्हें चैंपियन बनाया गया। उनका चैंपियनशिप सफर छोटा रहा, लेकिन वहां से उनके करियर को नई रफ़्तार मिली थी।
Edited by Aakanksha