4.WWE सुपरस्टार मिक फोली
मिक फोली एटीट्यूड एरा के महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक थे लेकिन जब मिक फोली ECW का हिस्सा थे तो WWE चेयरमैन विंस मैकमैैहन उन्हें कंपनी में साइन नहीं करना चाहते थे, हालांकि, उस वक्त टैलेंट रिलेशन हेड रहे जिम रॉस मिक फोली को कंपनी में लाना चाहते थे।
आपको बता दें, जिम रॉस ने टॉक इज जैरिको के एक एपिसोड में खुलासा करते हुए कहा कि विंस मैकमैहन इसलिए मिक फोली को साइन करने के लिए तैयार हो गए क्योंकि वह जिम को एहसास दिलाना चाहते थे कि वह कितनी बड़ी गलती करने जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी में आने के बाद मिक फोली ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से यह साबित कर दिया कि जिम रॉस का उन्हें साइन करने का फैसला सही था।
3.WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको भी WWE में आने से पहले WCW का अहम हिस्सा हुआ करते थे और आपको बता दें कि विंस मैकमैहन उन्हें भी शुरूआत में कंपनी में शामिल नहीं करना चाहते थे। दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस की माने तो विंस मैकमैहन को जैरिको की हाइट से परेशानी थी और उनका मानना था कि वह कभी भी रेसलमेनिया को मेन इवेंट नहीं कर पाएंगे। हालांकि, विंस की कही बातें गलत साबित हुई क्योंकि जैरिको न केवल बड़े सुपरस्टार बने बल्कि उन्होंने रेसलमेनिया 18 को मेन इवेंट भी किया।